बादल राज
सीतामढ़ी, बिहार(मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 11 मई 20) जिलावाशियों के लिए खुशी की खबर तथा पुपरी के जनता की सपना हुईं साकार मुजफ्फरपुर ,मझौलिया से चोरौत फोर लायन की कार्य प्रगति पर है विदित है कि फॉर लेन माझौलिया से चोरौत की फंड लगभग दो साल पहले ही पारित हुआ था । फोर लेन बनने से माझौलिया, मुजफ्फरपुर,पुपरी और चोरौत वासी के लिए नेपाल से मुजफ्फरपुर तथा मुजफ्फरपुर से नेपाल जाने में समय के साथ दूरी भी कम लगेगी । यह लेन माझौलिया भाया मुजफ्फरपुर से होते हुए नानपुर प्रखण्ड के अंतर्गत - हरिनगर-मझौर-पुपरी प्रखंड के अंतर्गत झझीहट- बौरा बाजितपुर- भिट्ठा जलालपुर-बररी बेहटा होते हुए चौरौत तक इस लेंन का निर्माण होना है।वर्तमान में मझौलिया - चोरौत फोर लेन की निर्माण कार्य राम कृपाल सिंह प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन को सौंपा गया है । बातचीत में राम कृपाल सिंह प्राइवेट लिमिटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर निरंजन कुमार ने बताया कि यह पथ ग्रीन फील्ड के अंतर्गत निर्माण विगत 5 मई से इसकी कार्य शुरू किया गया है।वहीं इस लेंन को बन जाने से आसपास के क्षेत्रो ,भिट्ठा धर्मपुर में लोगो ने खुशी जाहिर किये हैं जिसमे भिट्ठा निवासी संजीत साहनी,राजेश सहनी, राजा साहनी,मनोज कुमार सुधीर सहनी इत्यादि लोगों ने भी सरकार को धन्यवाद दिया