अपराध के खबरें

ग्रामीण बैंक मुक्तापुर में पांचवे कार्य दिवस पर भी कर्मियों ने प्रबंधन के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर जताया आक्रोश!



समस्तीपुर/संवाददाता

समस्तीपुर जिले में कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉक डाउन में ग्रामीण बैंक कर्मियों की सेवाएं लगातार जारी हैं। लेकिन व्यवसायिक बैंक कर्मियों की भांति प्रोत्साहन लाभ नहीं मिलने से उनमें आक्रोश व्याप्त है और उनके द्वारा काला बिल्ला लगाकर कार्य जारी रखते हुए अपना विरोध जताया जा रहा है। जिले के मुक्तापुर ग्रामीण बैंक शाखा 3983 में पांचवे कार्य दिवस पर भी प्रबंधन के निराशाजनक रवैया के विरुद्ध काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया गया। ग्रामीण बैंक कर्मी काला बिल्ला लगाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आपको बता दें कि वे करीब सप्ताह भर से पक्षपात पूर्ण नीति के विरोध में काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जता रहे हैं। आपको बता दें कि व्यवसायिक बैंक कर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में 6 दिन कार्य करने पर 1 दिन का अतिरिक्त वेतन के अलावा 50 फ़ीसदी स्टाफ को अल्टरनेट डे कार्य पड़ जाने की छूट और रोस्टर के आधार पर शेष 50 फ़ीसदी स्टाफ को घर से काम करने की सुविधा के साथ ही 30 लाख का जीवन बीमा कवरेज दिया जा रहा है। लेकिन ग्रामीण बैंक कर्मियों को यह लाभ नहीं मिल पा रहा है इससे उनमें आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीण बैंक कर्मी आलोक कुमार ने इस बाबत बताया कि अगर प्रबंधन के द्वारा व्यवसायिक बैंकों के समान सुविधा मुहैया नहीं कराया जाता है, तो मई के अंतिम सप्ताह में प्रायोजक बैंक के चेयरमैन सह प्रबंधन निदेशक को सामूहिक ज्ञापन सौंपा जाएगा और जून माह के प्रथम सप्ताह में ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन और आंचलिक कार्यालय पटना के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन के महासचिव शिवानंद पाठक, अध्यक्ष नितेश राज, आलोक कुमार, राजू कुमार, संतोष कुमार, अंजनी कुमार आदि ग्रामीण बैंक कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपना विरोध जताया। इस आशय की जानकारी ग्रामीण बैंक कर्मी आलोक कुमार ने प्रेस को दी।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live