क्या ओपन-मार्केट को जुलाई-2021 तक फ्रिज किया जा सकता है: रत्नेश वर्मा
मुसलाधार वारिश के बीच मजदूर दिवस पर नारा लगाऐ ECREU के कार्यकर्ता
रेल कर्मचारी जान हथेली पर लेकर कोविड-19महामारी में प्रतिदिन चौबीसों घण्टा कार्य करते हुए मालगाड़ी को समय से सुरक्षित चलाकर देशवासियों की सेवा कर रहे है
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 मई,20 ) । पूर्व मध्य रेल समस्तीपुर के ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन,समस्तीपुर डिवीजन के द्वारा मजदूर दिवस मनाया गया । उक्त कार्यक्रम में ECREU,समस्तीपुर डिवीजन के डिवीजनल सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा के द्वारा सरकार के मजदूर विरोधी नीति की कड़ी आलोचना करते हुए रेलवे कर्मचारियों के महंगाई भत्ता ( D.A. ) को जुलाई-2021तक फ्रिज कर देने की घोषणा को वापस लेने की मांग की गयी।उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार क्या बाजार-भाव को बढ़ने से रोक सकती है?क्या ओपन-मार्केट को जुलाई-2021 तक फ्रिज किया जा सकता है . ? यदि ऐसा संभव नहीं है, तो डी.ए.की बढोत्तरी को भी नहीं रोका जाना चाहिए । खास कर ऐसे समय में जब रेल कर्मचारी जान हथेली पर लेकर कोविड-19महामारी में प्रतिदिन चौबीसों घण्टा कार्य करते हुए मालगाड़ी को समय से सुरक्षित चलाकर देशवासियों की सेवा कर रहे है। जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस कोविड-19 जैसे महामारी से जूझ रही है वहीं इस मई दिवस ( 01मई )पर हमारे सामने ढेर सारी चुनौतियां है। दुनिया की अर्थब्यवस्था विकट मंदी की ओर जा रही है। सारे निजी कामकाज ठप पड़ गये है। ऐसे हालात में सबसे बड़ा संकट मजदूर वर्ग ही झेल रहा है। समय आगे बढ़ने से यह हालात और भयावह होती जाएगी। इसका असर हम रेलवे मजदूरों पर भी पड़ना स्वाभाविक है। क्योंकि यह साफ है कि अर्थव्यवस्था का सारा बोझ सरकार मजदूर,कर्मचारियों और आम जनता पर हीं डालेगी।हमलोगो ने टैक्स के रूप में सरकार को करोड़ों रुपए जो जमा कराये है,फिर मार्च महीने में प्रत्येक रेल कर्मचारी के द्वारा एक दिन का वेतन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोश में जमा कराया गया है आखिर यह सब कब काम में आएगा? लेकिन केंद्र सरकार की मंशा ठीक नहीं है और कोरोना कोविड-19 के आड़ में, पहले से ही निजीकरण / निगमीकरण का दंश झेल रहे रेल कर्मचारियों के उपर और भी कई तरीके से हमला होने की आशंका है,जिसमे महंगाई भत्ता ,NPS कटौती में सरकारी भागीदारी 14%से 10% करने के अलावे दूसरे कई तरह के भत्ते हो सकते हैं। इसके लिए हम सभी को तैयार रहने की जरूरत है।आने वाले कल की भयावहता को ध्यान में रखते हुए आईए संकल्प लेते हैं कि मई दिवस की सच्ची श्रद्धांजलि के लिए हम अपने ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के नेतृत्व में मजबूती से कंधा-से-कंधा मिलाकर,अपने नेताओं पर विश्वास कर आगे होने वाले किसी भी प्रकार के हमले का पुरजोर विरोध करेंगे और तमाम श्रेणी के कर्मचारियों को एकजुट कर मुंह तोड जवाब देंगे,यही एकमात्र उपाय है,स्वम को बचाने का , रेल को,रेल-मजदूरों को बचाने का ।ई.सी.आर.ई.यू. / आई.आर.ई.एफ.द्वारा चलाये जा रहे देशब्यापी आंदोलनों में भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। नारेबाजी के साथ ही
इंकलाब जिंदाबाद ।मजदूर एकता जिन्दावाद ।दुनिया के सब मजदूर एक हों। रेल कर्मचारियों को मई दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिया। उक्त कार्यक्रम में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्पलाईज यूनियन के कार्यकर्तागण एवं रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।
समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma.