जाले,दरभंगा (मिथिला हिंदी न्यूज कार्यालय 12 मई 20) आज दरभंगा जिला के जाले प्रखण्ड में कोरोना एक्शन टीम के द्वारा जाले थाना के थाना प्रभारी एवं सफाई कर्मचारी और रेफरल अस्पताल जाले के सभी कर्मियों को पाग एवम चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कोरोना एक्शन टीम के प्रमुख रंगनाथ ठाकुर , हेमंत झा , उमेश सिंह , दीपक मिश्रा , के निर्देश पर जाले प्रभारी रंजीत झा ने कोरोना वारियर्स को पाग एवं चादर से सम्मानित किया इस कार्यक्रम में जाले बजरंग दल के भी अहम भूमिका रही जिसमे बजरंग दल के कार्यकर्ता जाले प्रखण्ड में समाज में प्रत्येक कठिनाई को दूर हेतू हर संभव मदद कर रहे है विदित हैं देश ही पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी को झेल रही है इस विषम परिस्थिति में बजरंग दल जाले के प्रखण्ड संयोजक के दिशा निर्देश से सामाजिक स्तर पर सामाजिक कार्य जाले प्रखंड के प्रत्येक पंचायतों में किया जा रहा है ताकि इस विषम परिस्थिति में लोगो को अधिक कठिनाई न हो तथा साथ मे श्री संयोजक ने लोगो से अपील किये की सामाजिक दूरी बनाए रखे तथा हमेशा मास्क का प्रयोग करे ।इस कार्यक्रम में बजरंग दल के प्रमुख कार्यकर्ता राजेश महतो , मनांजय झा , विकास झा , विवेकानंद ठाकुर एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे ।