मोरवा प्रखंड में अब तक 1300 से अधिक प्रवासी आ चुके हैं। देश के अन्य प्रांतों से लगातार आ रहे प्रवासियों के कारण सही आकलन बतलाना मुश्किल हो चुका है। सभी प्रवासियों के लिए कुल 18 पंचायतों में अड़तीस आइसोलेशन सेंटर बनाकर सबों को यथा स्थान रखा जा रहा है।अन्य प्रांतों से आने वाले प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है,।वही कुछ प्रवासी अचानक प्रखंड के चकपहाड़ पंचायत के कमतौल ग्राम के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कमतौल पर आ गए।आईसोलेसन सेंटर पर बिजली की व्वस्था नहीं रहने के कारण अचानक एक युवक को सांप काट लिया। जिसको आनन फानन में स्थानिय लोगो द्वारा सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया। घायल व्यक्ति ।वह अपने पूरे परिवार के साथ नोएडा से आया था ।मंगलवार को अस्पताल से इलाज के बाद पुनः आइसुलेशन सेंटर में भर्ती हो गया। बही चकपहाड़ पंचायत के मुखिया पति प्रवीन कुमार द्वारा देर रात तक आइसुलेशन सेंटर में बिजली,विस्तर.आदि की व्यवस्था कराया गया।