मिथिला हिन्दी न्यूज :- समाजसेवी अभिषेक कुमार सिंह उर्फ भवेश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा दरभंगा जिला से निबंधन कार्यालय से बहरी अंचल को हटाकर अवसर निबंधन कार्यालय बहेरा में जोड़कर माननीय विधायक श्री सुनील चौधरी जी द्वारा जो निर्णय लिया गया है हुए बहरी प्रखंड वासियों के साथ छल किया गया है धोखा दिया गया है बहरी प्रखंड के सभी राजनीतिक दल से आग्रह करता हूं कि सुनील चौधरी जी द्वारा गलत निर्णय गलत सोच गलत नियम के चलते लॉक डॉन के बाद प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन करेंगे नहीं तो माननीय विधायक यह केबिनेट डिसीजन वापस करवाने का काम करें। अभिषेक कुमार सिंह ने सभी राजनीतिक दल पार्टियों से आग्रह करता हूं कि यह गंदी सोच माननीय विधायक जी द्वारा लिया गया है इनके खिलाफ आवाज उठाएं।