अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग में फंसे तरैया विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के लिए कोरोना काल में वापस बिहार आना अब कठिन होते जा रहा है आश्रम के तरफ से किसी तरह उन्हें दो समय भोजन तो दे दिया जा रहा है पर जो लोग वहां से वापस बिहार लौटना चाहते हैं उन्हें सरकारी बसों में अधिकारी चढ़ने नहीं दे रहे हैं कहते हैं कि बिहार सरकार की तरफ से रोक लगाई गई है वहां फंसे लोगों ने थक हार कर स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है.उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में फंसे हैं तरैया विधानसभा के 200 लोग परेशान हैं राजद विधायक मुंद्रिका राय विधायक की गुहार भी नहीं सुन रहा बिहार सरकार व जिला प्रशासन. नहीं सुनी जा रही कहीं गुहार अपने व्यक्तिगत स्तर पर लोगों को सहारनपुर में मुहैया करा रहे हैं भोजन लगे हुए हैं उनके लिए वाहनों की व्यवस्था में.उत्तर प्रदेश सरकार की असंवेदनशीलता बिहार के प्रशासनिक अधिकारियों की कर्तव्य हीनता का दंश झेल रहे हैं सहारनपुर में बिहार के छपरा जिले के तरैया विधानसभा के 200 से ज्यादा लोग जो विगत 48 घंटे से भूखे प्यासे बिलख रहे हैं उन्होंने अपना दर्द स्थानीय विधायक मुंद्रिका राय से साझा किया मंत्री का राय ने भी अपने स्तर से हरसंभव प्रयास प्रारंभ कर दिया है पर राज्य सरकारों की तरफ से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिल रहा है थक हारकर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से गुहार लगाई है विधायक मुंद्रिका राय ने दूरभाष पर बताया कि मिल रही सूचना के अनुसार जो लोग वहां फंसे हैं उनकी तादाद 500 तक जा सकती है अब लोग उन्हें फोन कर रहे हैं तो उन्होंने उन लोगों को वापस लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को कई बार फोन लगाया है पर कहीं से भी उन्हें कोई आश्वासन नहीं दिया जा रहा है लोग परेशान हैं उनके परिजन गांव में परेशान हैं. सहारनपुर में फंसे लोगों में वृद्ध बीमार बच्चे और महिलाएं भी शामिल