अपराध के खबरें

मृत्युंजय कुमार बने गंगदह दरभंगा जिले के शिवरम पंचायत के टॉपर

चंदन कुमार मिश्रा 

 बहेडी़ प्रखंड के गंगदह शिवराम पंचायत में मृत्युंजय कुमार का रिजल्ट सुनते ही सारे पंचायत एवं गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है मृत्युंजय कुमार रिजल्ट का इंतजार कर रहा था लेकिन रिजल्ट आते हैं उनका दिल खुशी से झूम उठा मृत्युंजय कुमार Rall no 2000979 RallCode 61017पिता स्व0 मुरारी प्रसाद यादव गंगदह का निवासी है इन्होंने मैट्रिक परीक्षा में 440 अंक लाकर अपने गांव पंचायत एवं माता-पिता सह गुरूजनो का नाम रौशन किया है इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों शिवेंद्र सिंह भारती एवं Radient toturial Biraul को देना चाहता है और उनका कहना है कि वह एक INDAIN NEVI बनना चाहता है इस खबर को सुनते हैं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि श्री स्वतंत्र झा एवं पूर्व उपमुखिया राजाराम लाल देव ने कहां है कि इनकी पढ़ाई लिखाई के लिए हर संभव मदद करेंगे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live