बिहार के 38 जिलों में 5 जिले रेड जोन और अन्य 33 जिले ऑरेंज जोन होंगे
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 मई,20 ) । बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों को सिर्फ दो ज़ोन में बांटने का निर्णय लिया है । गृह विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक बिहार में कोई भी जिला ग्रीन ज़ोन में नहीं होगा । राज्य के सभी जिलों को रेड ज़ोन और ऑरेंज जोन में बांटा गया है । भारत सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन के मुताबिक इन इलाकों में छूट दी जाएगी । रेड और ऑरेंज जोन में होंगे बिहार के जिले ।
गृह सचिव के अनुसार भारत सरकार की ओर से तय किये गए मापदंडों के मुताबिक ही समय-समय पर राज्य में रेड ज़ोन के इलाके के बारे में सूचित किया जायेगा. इस बीच बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने साफ किया है कि बिहार में आम लोगो को कोई बहुत छूट नही मिलेगी। सभी को लॉक डाउन का पालन करना है। बिहार के 38 जिलों में 5 जिले रेड जोन और अन्य 33 जिले ऑरेंज जोन होंगे। रेड ज़ोन में केंद्र सरकार की ओर से तय किये गए दुकानों को खोलने की अनुमति है । सभी जिलों के डीएम अपने इलाके की स्थिति को देखते हुए अपने स्तर से आदेश जारी करेंगे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma