अपराध के खबरें

लालू यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने गाया कोरोना को लेकर दूसरा गाना भी हुआ वायरल



अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट 

वैश्विक महामारी कोरोना से भारत पूरी मजबूती के साथ लड़ रहा है। इस लड़ाई में डॉक्‍टर्स से लेकर तमाम कोरोना वॉरियर्स का योगदान अब तक सराहनीय रहा है। 
इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने एक और गाना गाया 

वायरल हो रहे गाने के बोल हैं  ''है कोरोना की बात यहां''। 

यह गाना लोकप्रिय देशभक्ति गीत ‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं – भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं’। गाने नागेंद्र राय और मार्कडेय मिश्रा ने लिखा है।

पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मई,20 )। वैश्विक महामारी कोरोना से भारत पूरी मजबूती के साथ लड़ रहा है। इस लड़ाई में डॉक्‍टर्स से लेकर तमाम कोरोना वॉरियर्स का योगदान अब तक सराहनीय रहा है। इसी बीच बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के भतीजे नागेंद्र राय ने एक और गाना गया है, जो खूब वायरल हो रहा है। गाने के बोल हैं ‘है कोरोना की बात यहां‘। यह गाना लोकप्रिय देशभक्ति गीत ‘है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं – भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं’। गाने नागेंद्र राय और मार्कडेय मिश्रा ने लिखा है।

लिंक : https://youtu.be/B83leQp4wnI

नागेंद्र राय ने इस गाने को अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। इससे पहले भी वे एक गाना ‘कल चमन था, आज ये सेहरा हुआ – देखते ही देखते ये क्‍या हुआ।‘  रिलीज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। वे इस गाने से पहले साथी रे और सिंदुरवा बड़ा अनोमल रे जैसी भोजपुरी फिल्‍मों में भी गाना गा चुके हैं। और अब वे कोरोना पर दूसरा गाना लेकर आये हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह गाना कोरोना की तबाही और उसमें भारत के संघर्ष को अमर करेगी।
हमने इस गाने के जरिये जनजागृति फैलाने का भी प्रयास किया है। इसमें हमने ये भी बताया है कि कोरोना को हराने के लिए हमें अपने घरों में रहकर लड़ना होगा। तभी हम बच पायेंगे और इंसानियत बचेगी। मुझे उम्‍मीद है मेरा यह गाना श्रोताओं को खूब पसंद आयेगी। कोरोना से लड़ाई में यह गाना लोगों के लिए इनर्जी बूस्‍टर का काम करेगी। आपको बता दें कि नागेंद्र राय बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव के भतीजे हैं। वे लालू प्रसाद के बड़े भाई महावीर राय के बेटे हैं। लालू यादव महावीर यादव के आवास पर ही रहकर पढ़ाई करते थे। समस्तीपुर कार्यालय से अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित ।
 Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live