विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/ सोनबरसा प्रखंड के गुनाही बिशनपुर पंचायत में हर घर नल जल योजना को लेकर कुछ वार्ड सदस्यों एवं मुखिया के बीच चला आ रहा विवाद अभी थमा नहीं है. इससे जिला एवं प्रखंड प्रशासन भी अवगत है . फिर भी विवाद को सुलझाने में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. नया मामला वार्ड नंबर 10 का है . वार्ड सदस्य संजीव राउत ने मुखिया पति व अन्य के खिलाफ दरवाजे से नल जल का पाइप एवं अन्य सामग्री जबरन ले जाने का आरोप लगाया है. जानकारों का कहना है कि वार्ड सदस्य को योजना नहीं कराने देने की योजना है. यही विवाद का मुख्य कारण है. वार्ड सदस्य संजीव राऊत ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक आवेदन देकर बताया कि गुरुवार को मुखिया पति बिंदु राय ,नीतीश कुमार, संजीव राय व फेकन राय समेत अन्य दरवाजे पर आए और कमीशन देने की मांग करने लगे. इस पर वार्ड सदस्य का कहना था कि उसे योजना पर काम कराने का मौका मिला है वह खुद काम कराएगा. संजीव का आरोप है कि उक्त लोग उसके दरवाजे से पाइप एवं अन्य सामान लेकर चले गए. वहीं मुखिया बिंदु देवी ने बताया कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. वार्ड सदस्य काम कराने में सक्षम नहीं है. योजना का काम सब पड़ा हुआ है काम नहीं हो पा रहा है. यहां तक कि वार्ड सचिव ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखा है कि वार्ड सदस्य काम नहीं कराना चाहते हैं. घर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि वार्ड सदस्य के द्वारा कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुआ है.
Published by -vimal kishor singh