बिहार के दरभंगा में अपराधियों का तांडव गोली लगने से एक की मौत
0
May 14, 2020
मिथिला हिन्दी न्यूज दरभंगा :-बिहार में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला राज्य के दरभंगा जिले के थाना क्षेत्र में जोरजा पंचायत मे गोली चलाने की बात सामने आई है जनकारी के अनुसार गांव के मनीष कुमार को खोजने के गांव के ही मिथिलेश कुमार सिंह गए थे लेकिन मनीष कुमार घर पर नहीं थे उसी दरमियान उनके भाई अनीश कुमार सिंह उनसे बातचीत के दरमियान गोली चले जिसमें उनकी पत्नी राखी सिंह को सिर में गोली लगा कुछ देर बाद दम तोरा उनके दो बच्चे हैं 5 साल की लड़की है एक 3 साल की है लड़की है मृतिका की उम्र 32 साल बताया जा रहा है मौके पर हायाघाट थाना अध्यक्ष एवं बहेरी थाना अध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे उनके कुछ देर बाद बेनीपुर एसडीपीओ उमेश्वर चौधरी दल बल के साथ पहुंचे पहुंचने के बाद सबको पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।