मिथिला हिन्दी न्यूज :-हिसुआ (नवादा): शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले हिसुआ अंदर बाजार स्थित बीसीसी कोचिंग सेंटर के छात्र विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर कोचिंग संस्था और अपने परिजनों का मान बढ़ाया है । हम बात उसी कोचिंग सेंटर की कर रहे है जिसके छात्र पिछले वर्ष भी कई छात्र टॉप टेन में जगह बनाए थे ।इस बार इस कोचिंग के 7छात्रों ने अच्छे अंक लाए हैं जिनमें हिसुआ में रह रही मेसकौर के नदसेना ग्राम निवासी यमुना रविदास की पुत्री नेहा कुमारी ने 456 अंक लायी है और वह भविष्य में इंजीनियर बनने की इच्छा रखती है । दूसरा हिसुआ शांति नगर निवासी रूपलाल प्रसाद के पुत्र सूरज कुमार हैं जिन्होंने 440 अंक प्राप्त किए हैं । इनका भी भविष्य में इंजीनियर बनने की चाह है ।हिसुआ में रह रहे नदसेना ग्राम निवासी सत्येंद्र रविदास के पुत्र रोहित कुमार जिन्होंने 437 अंक प्राप्त किए हैं और उनकी तमन्ना है कि आईएस बनकर देश की सेवा करना है । हिसुआ दरबार चौक निवासी सनोज प्रसाद गुप्ता की पुत्री रानी कुमारी 434 अंक लायी है और वह सिविल सर्विसेज कर देश की सेवा करना चाहती है ।हिसुआ तैलिक टोला निवासी विजय साव की पुत्री तन्नु कुमारी 423 अंक लायी है और उनकी तमन्ना है कि वह आईएस बनाना ।हिसुआ कुर्मी टोला निवासी अजय रावत की पुत्री अंशु कुमारी 410 अंक प्राप्त किया है जो आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है ।हिसुआ कहरिया के बेलदरिया ग्राम निवासी गौतम कुमार 404 अंक प्राप्त किए हैं और वे अपने जीवन में इंजीनियर बनाने का सपना पाले हुए हैं ।
सभी छात्रों ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने शिक्षिका और मार्गदर्शिका खुशबू कुमारी एवं शिक्षकों को दिया है । छात्रों ने कहा हमारे परिजनों के प्रयास और बीसीसी कोचिंग सेंटर के शिक्षकों ने हमें काफी प्रेरणा दिया है ।