पांच ज्ञात एवं अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज एक को गिरफ्तार कर की जा रही पूछताछ !
पूर्व मंत्री के अनुसार आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आए थे अपराधी !
मोरवा प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर थाना अंतर्गत गुनाई बस ही पंचायत में पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी के घर के निकट बीती रात उपद्रवियों ने कई राउंड फायरिंग की। पूर्व मंत्री वैद्यनाथ साहनी के अनुसार बीती रात वह अपने घर पर पड़ोस के मुखिया एवं अन्य ग्रामीणों के साथ बैठे हुए थे। इसी समय दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर पांच लोग पहुंचे। अन्य लोग बाहर में रहे जबकि तीन लोगों ने आकर मंत्री से बात की। बात कर बाहर निकलते ही घर के निकटवर्ती पुलिया के निकट से फायरिंग शुरू कर दी गई। पूर्व मंत्री श्री साहनी के अनुसार यदि उनके साथ 10 से 15 लोग बैठे हुए नहीं रहते, तो अपराधियों द्वारा उन्हें ही गोली मारकर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी थी।पांच राउंड फायरिंग होने के बाद मंत्री के द्वारा एसपी को सूचना दी गई। एसपी के आदेश से ताजपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। जिस समय थानाध्यक्ष मंत्री के निकट बैठे हुए थे इसके बावजूद अपराधियों द्वारा बारह राउंड फायरिंग की गई। अपराधियों द्वारा कुल मिलाकर सत्रह अट्ठारह राउंड फायरिंग की गई।सारी रात ताजपुर पुलिस पूर्व मंत्री की सुरक्षा में बैठी रही। घटना के विरोध में पूर्व मंत्री के भतीजा विजय कुमार सहनी ने स्थानीय गणेश सहनी, रंजीत साहनी, अविनाश सहनी, रामनाथ सहनी एवं विपिन कापर के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।ताजपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। पूर्व मंत्री एवं उनके समर्थकों के द्वारा एक युवक अविनाश सहनी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।