देश में जहां एक ओर कोरोना के महामारी से लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर अब चमकी बुखार की दस्तक ने मौत का सिलसिला भी जारी कर दिया है।
बताते चलें कि प्रदेश में मुजफ्फरपुर के बाद अब बेगूसराय में भी चमकी बुखार दस्तक दे चुका है। हालांकि मौसम के बदलते मिजाज और चमकी बुखार के मरीजों के शुरुआती दौर में ही बेगुसराय सदर अस्पताल इससे निपटने के लिए तैयार है।
गौरतलब है कि चमकी बुखार से बिहार में मौत का ये सिलसिला पिछले कई बर्षो से जारी है और इस साल भी इसकी धमक दिखाई देना प्रारंभ हो गया है, पर सरकार इससे बचने के लिए कोई ठोस दवा अबतक नही ढूंढ पाई है।
सामान्य सा दिखने वाला यह रोग बेहद ही खतरनाक है ।जिसको लेकर प्रशासन की ओर बेगुसराय सदर अस्पताल में एक स्पेशल वार्ड बनाया गया है।
इस संबंध में सदर अस्पताल के डीएस डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि जिस तरीके से सभी लोग कोरोना वायरस जैसे महामारी से परेशान है वहीं अब चमकी बुखार का भी समय आ गया। इसको लेकर सदर अस्पताल में 10 बेड का ऐसी वार्ड बनाया गया है। अगर चमकी बुखार से पीड़ित बच्चे आते हैं तो उसका सुचारू रूप से इलाज की जाएगी।
Published by Amit Kumar