दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 मई,20 )। दरभंगा NSUI का आइकॉन बनी मोनीरा कोरोना वायरस संक्रमक बीमारी से सुरक्षित रहने हेतु दरभंगा NSUI के जागरूकता अभियान में मोनीरा ने मास्क बनाकर दरभंगा NSUI में अहम कद बना ली । जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा महामारी के दौरान दरभंगा NSUI जिला के विभिन्न क्षेत्रो में मूलरूप से मास्क डिटॉल साबुन, लाइफ बॉय साबुन, सेनिटाइजर वितरण के दौरान मोनीरा खुद का मास्क बनाकर अहम योगदान दी । दरभंगा NSUI मोनीरा सहित टीम के छात्राओं की जज्बात को सलाम करती हैं । जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने दरभंगा NSUI की सभी छात्र छात्राओं से अपील किया है कि उनके गांव आये मजदूर और छात्र या छात्राओं से संपर्क करने का कोशिश करें और उनके समस्याओं को सुनकर हल करें ताकि आलाकामन का आदेश सर्वमान्य हो । वही मोनीरा ने कहीं समुचित रुप से पढ़ाई नहीं होने के वजह से बचे समय को अपने हुनर के माध्यम देश राज्य और जिला के जनताओ को सेवा करने के बाद ये लगता हैं कि हम भी जिलाध्यक्ष त्रिभुवन भैया के काम में अपना योग्यदान दिए। वही मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने कहा मोनीरा से छात्रों को सीख लेनी चाहिए और देश हित मे जिसें सिलाई का काम आता है तो उसे मास्क बनाकर अपने अपने समाज में देना चाहिए। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma