अपराध के खबरें

अब WhatsApp पर बुक हो जाएगा LPG सिलेंडर जानें कैसे

संवाद

देश की दूसरी बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने गैस उपभोक्ताओं के लिए नई सुविधा शुरू की है. अब आप वाट्सऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर बुक करवा सकते हैं. व्हाट्सऐप पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा पूरे देश में शुरू की गई है. बीपीसीएल ने इस बारे में एक बयान जारी किया है. इसमें कंपनी ने कहा कि भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्‍हाट्सएप के जरिए खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं. बीपीसीएल ने कहा कि वह सिलेंडर बुकिंग की सुविधा के लिए व्‍हाट्सएप बिजनेस चैनल लेकर आया है. व्‍हाट्सएप पर बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 के माध्यम से की जा सकती है. ग्राहक के कंपनी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही यह बुकिंग की जा सकती है.बीपीसीएल के मार्केटिंग डायरेक्‍टर अरुण सिंह ने इस एप को जारी करते हुए कहा कि व्हाट्सएप के जरिये एलपीजी बुक करने की इस सुविधा से ग्राहकों को और आसानी होगी. व्हाट्सएप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है. चाहे युवा हों या फिर बुजुर्ग, सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे.

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live