मिथिला हिन्दी न्यूज :-बेगूसराय से बड़ी खबर आ रही है बेगूसराय में पुलिस पदाधिकारी डीएसपी को कोरोना पॉजिटिव हो गया है। अब बेगूसराय कोरोना हब बनता जा रहा है। यहां कोरोना पॉजिटिवओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
जिले में पुलिस पदाधिकारी को पॉजिटिव होने की पहली केस है। जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। उसके साथ-साथ जिलेवासी भी सशंकित हो गया है। लेकिन हमें अभी भी सावधानी बरतकर इस बीमारी से दूर हो सकते हैं।
कोरोना पॉजिटिव बीमारी से बचने के कुछ उपाय अपनाकर बीमारी से बचा जा सकता है जिसमें मास्क लगाना, डिस्टेंस मेंटेन करना, हाथों को साबुन और सैनिटाइजर से बार-बार साफ करना, अगर लक्षण वाले कोई लोग नजर तो उसे तुरंत जांच करवाना जरूरी है।
कोरोना का कहर सर चढ़ कर बोल रहा है। पुलिस के एक वरीय अधिकारी भी कोरोना के चपेट में आने के बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया है। साथ ही डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गयी है।
डीएसपी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद तीन दिनों तक एसपी कार्यालय को बंद कर दिया गया है। इस बीच एसपी समेत कार्यालय के तमाम पदाधिकारियों और जवानों का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया है।