तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)
मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर अविनाश कुमार जो इस कोरोना वैश्विक महामारी में कोरोना वॉरियर के रूप में लगातार बढ़ चढ़कर लोगों के बीच अपनी सेवा दे रहे थे। उनकी आज देर शाम अचानक मौत हो गई। इनके मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य महकमे सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। कोरोना जाँच हेतु सैम्पल लिया गया है। जाँच रिपोर्ट आने के बाद ही उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। डॉ0 अविनाश काफी लोकप्रिय, मृदुभाषी व व्यवहारिक लोग थे। अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज हेतु जाने वाले लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहा करते थे। खास तौर पर गरीब, लाचार,बेसहारा लोगों की सेवा दिल व जान से किया करते थे। बहुत कम समय में ही क्षेत्र के लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे। इनकी लोकप्रयिता का अंदाजा इसी बात से लगाई जा सकती है कि इनकी अचानक हुई मौत की खबर जैसे ही क्षेत्र के लोगों को मिली हर किसी का दिल सदमे से चूर हो गया। इनकी अचानक हुई मौत से सरकारी व निजी चिकित्सकों सहित पूरे क्षेत्र के लोगों के बीच अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है।