नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा के हाथों से मैट्रिक परीक्षा 2020 में जिला के 10 टाॅपर छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं गिफ्ट के साथ सम्मानित करने का कार्यक्रम समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सभी उपस्थित सफल विद्यार्थियों का परिचय लिया गया। इनमें सिद्धि कुमारी, पिता- जय प्रकाष कुमार ने 470 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार, पिता- शत्रुघ्न मिस्त्री हैं। तृतीय स्थान पर दो छात्रों के नाम हैं- कौशल कुमार, पिता- अजय प्रसाद एवं शिवम कुमार, पिता- नवलेश कुमार। चतुर्थ स्थान राजन कुमार, पिता-सत्येन्द्र सिंह। पंचम स्थान पर गौरव कुमार, पिता-मिथलेश कुमार हैं। षष्टम स्थान पर दो छात्र के नाम हैं प्रिया कुमारी, पिता- हुल्लास प्रसाद एवं अमन कुमार, पिता- नवीन कुमार। इसी प्रकार सप्तम स्थान प्राप्त करने वाले भी दो छात्र हैं, दीपक कुमार, पिता-नन्दलाल प्रसाद एवं स्पर्श राजवीर, पिता-रामानन्द कुमार। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने छात्र/छात्राओं का उत्साह वर्द्धन करते हुए उन्हें पूरी लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करते रहने को कहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बारी-बारी से गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए बच्चों से उनके जिज्ञासा के बारे में पूछा साथ ही गिफ्ट के तौर पर दी जा रही पुस्तक ’’अग्नि की उड़ान’’ एवं ’’हमारा संविधान’’ को अच्छी तरह से अध्ययन करने को कहा। उनके द्वारा रटने को छोड़ विषयों को समझकर पढ़ाई करने पर बल दिया गया। कागजी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान में निरंतर बढ़ोत्तरी करते रहने को कहा गया। उन्होंने उपस्थित छात्र/छात्राओं के साथ-साथ जिले के सभी छात्र/छात्राओं को कड़ी मेहनत करते हुए भविष्य में अच्छा करने को कहा ताकि वे अपने लक्ष्यों को पा सकें साथ ही परिवार एवं जिला का नाम रौशन करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा जमाल मुस्तफा, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, दृगोपाल लाल इंटर विद्यालय के प्रभारी प्रमोद कुमार ,डॉ पदम् प्रबोध कुमार, कुलेशर मेहता , हिसुआ आदि उपस्थित थे।