रजौली--बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत के चतरो गांव से गुप्त सूचना के आधार पर 300 एमएल के बंगाल निर्मित देशी शराब 100 बोतल के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक युवक जंगल के रास्ते शराब लेकर जा रहा है सूचना के आलोक में धमनी पंचायत के चतरो से एक युवक को 100 बोतल 300 एमएल बंगाल निर्मित शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के धमनी निवासी संजय प्रसाद के पुत्र अरविंद कुमार है उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा इस मौके पर एसआई मुनिलाल पासवान व एसटीएफ के जवान उपस्थित थे। बताते चलें कि शराब के कारोबारी के लिए धमनी सेफ जोन माना जाता है क्योंकि की धमनी चारो तरफ जंगल से घिरा है।जहाँ पुलिस को छापेमारी के लिए काफी मशकत करना पड़ता है।हालांकि कई बार पुलिस के द्वारा एसटीएफ,स्वाट व एसएसबी के जवानों के सहयोग से जंगली क्षेत्रो में अवैध शराब के मिनी फैक्ट्रियों पर धावा बोलकर लाखों रुपये मूल्य के शराब बनाने वाले उपकरण व निर्मित व अर्धनिर्मित शराब को नष्ट भी किया गया है।लेकिन जंगली क्षेत्र होने का फायदा उठाकर धंधेबाज सप्ताह दो सप्ताह के बाद शराब बनाने व पैकिंग करने का धंधा शरू कर देता है।वहीँ सूत्रों की माने तो धमनी,चपहेल, फुलवरिया,सतगिर आदि गाँवों में देशी शराब का पाउच व विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की भी पैकेजिंग धड़ल्ले से हो रही है।