7 कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ होकर लौटे घर
19 जून 2020
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/जिले में आज शुक्रवार को एक कोरोना पॉजिटिव केश पाए गए, वहीं राहत की बात रही कि 7 और कोरोना पॉजिटिव मरीज कोरोना को हराकर पूरी तरह स्वस्थ होकर आज घर लौटे. इस प्रकार अब तक स्वस्थ होकर लौटने वाले मरीजों की संख्या 109 हुई. सभी का इलाज कोविड हेल्थ सेंटर सीतामढ़ी में चल रही थी. सभी स्वस्थ मरीजों की विदाई मेडिकल टीम ने ताली बजाकर किया एवं सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी. इसके पूर्व सभी स्वस्थ मरीजों को स्वास्थ्य टीप्स भी दिए गए. गौरतलब हो कि जिले में अभी तक 121 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं जिसमें 109 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.एक की मृत्यु हो हो गई है और एक्टिव केश घटकर 11 रह गई है. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि लॉक डाउन फर्स्ट के तहत जब धिरे धिरे लगभग सभी चीजें खुल गई है ऐसी स्थिति में हमें बेहद सावधान एवं सजग रहना है, उन्होंने कहा कि जब भी घर से निकलें मास्क पहनकर ही निकलें. भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें, दो गज की दूरी का आवश्यक रूप से पालन करें तथा सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें, उन्होंने कहा कि अब जिले में भी Truenat मशीन के द्वारा जांच शुरू हो गई है जिससे जांच की संख्या बढ़ी है, वहीं जांच के समय में भी काफी कमी आई है.जिससे अब समय पर इलाज भी समय पर शुरू करने में सहूलियत हो रही है, काफी संख्या में लोग सहजता से ठीक भी हो रहे हैं. किसी को भी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है,बल्कि वेहद सतर्क रहने की आवश्यकता है.
Published by- Vimal Kishor Singh