अपराध के खबरें

14 दिन कोरेंटिन सेंटर में पूरे करने के बाद घर गए 49 प्रवासी मजदूर

आलोक वर्मा

रजौली (नवादा): प्रखंड प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय रजौली के कोरेंटिन सेंटर में रह रहे मजदूरों में 49 मजदूरों को गुरूवार को घर भेज दिया गया।यहां मजदूर 22 मई से रह रहे थे। कोरेंटिन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रेम सागर मिश्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक डॉ बीएन चौधरी के द्वारा डेलवा , बहादुरपुर,अमावां,सिरोडवार आदि पंचायत के कुल 49 लोगों के 14 दिन पूरे होने पर स्वास्थ जांच कर 7 दिनों के लिए होम कोरेनटाईन में रहने के लिए भेजा।कोरेंटिन अवधि पूरी करने के बाद प्रभारी चिकित्सक के द्वारा समुचित स्वास्थ्य जांच कर विदाई दी गई है।जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सर्टिफिकेट दिया गया है।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों से अपील किया कि घर में रहें सुरक्षित रहें, करोना से लड़ना है डरना नहीं, कोरोना जरूर हारेगा व हमारा देश जीतेगा जैसे संदेश उन्होंने दिया।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, सोशल डिस्टेंसिंग से इसकी चैन तोड़ा जा सकता है। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य संबंधी सर्टिफिकेट देने के साथ कहा कि बीमारी से लड़ना है बीमार से नहीं आप अपने घरों में कमसे कम सात दिनो तक खुद को होम कोरेंटिन में रखें। साथ हीं शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी है बहुत जरूरी है।मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल समय-समय पर करते रहें।घर में लगातार हाथों को साफ करते रहेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रशासनिक पदाधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया है। कोरेंटिन सेंटर में रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने घर जाने के वक्त कहा कि हम लोगों को यहां घर के जैसा रखा गया था। खाने-पीने की कोई दिक्कत नहीं हुई और डॉक्टरों की टीम जांच के लगातार आते रहे थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live