अपराध के खबरें

राजग का "15 साल-घायल बिहार" के नारे के साथ राजद विधायक ने ताली ओर थाली पीटा

पप्पू कुमार पूर्वे 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-मधुबनी विधायक सह राजद प्रवक्ता श्री समीर कुमार महासेठ के द्वारा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवाहन पर आज गरीब अधिकार दिवस कार्यक्रम के तहत रोजी-रोटी और हक-अधिकार की मांग के समर्थन में सुबह 11 बजे से 11 बजकर 11 मिनट तक थाली, कटोरा, ग्लास बजाकर गरीबों, मजदूरों के समर्थन में आवाज बुलंद की गई।

राजद विधायक समीर महासेठ ने अपने आवास पर अन्य नेता और कार्यकर्ताओं के साथ शारीरिक दूरी बनाते हुए ताली ओर थाली पीटा।

बिहार में आज बीजेपी की वर्चुअल रैली शाम में होनी है। 
इस बाबत बीजेपी की वर्चुअल रैली के प्रतिकार में बिहार विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने सुबह 11 बजे 11 मिनट के लिए थाली पीट जनता का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है।
राष्ट्रीय जनता दल की ओर से निर्धारित थाली बजाओ कार्यक्रम को लेकर मधुबनी से राजद कोटे से विधायक समीर महासेठ के आवास पर इस कार्यक्रम किया गया।
राजद विधायक समीर महासेठ के आवास पर विधायक समीर महासेठ के साथ राजद के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
राजद के इस विरोध के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखा गया।
इसके अलावे मधुबनी जिले के अलग-अलग जगहों में राजद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की रैली के प्रतिरोध में थाली पीटा है। आरजेडी कार्यकर्ताओं ने घरों से निकल कर बीजेपी के इस वर्चुअल रैली का विरोध कर रहें हैं।
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचे हैं, जिसे लेकर विपक्ष किसी मौके को हाथों से गवाना नहीं चाहती है।
इसी क्रम में राजद ने बीजेपी के इस वर्चुअल रैली के विरोध में आज थाली पीट रही है।
मधुबनी विधायक ने कहा एक तरफ कोरोनो महामारी का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और ये संवेदनहीन सरकार चैन की नींद में सोई हुई है। हम थाली कटोरा बजा कर इस सोई हुई सरकार को जगायेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ये बताये की उसके पास बिहार वापस लौटे श्रमिकों के लिए रोजगार और नौकरी की क्या योजना और व्यवस्था है? उन्होंने बीजेपी की वर्चुअल रैली का भी प्रतिकार किया।

इस कार्यक्रम में जटाधर पासवान, पूर्व प्रमुख, रहिका प्रखंड, संतोष पासवान, मुखिया, लक्ष्मीपुर, सुनील नायक, अध्यक्ष, मधुबनी चैम्बर ऑफ कॉमर्स, रत्नेश्वर यादव, कैलाश राम, जिला संयोजक, राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार, सहित दर्जनों व्यक्ति सम्मलित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live