मिथिला हिन्दी न्यूज :-नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत पकरीबरावां में मंगलवार को बीआरसी भवन परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ एक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को नामांकन पखवाड़ा में नामांकन के टास्क दिए उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को 15 जुलाई तक नामांकन का कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया तथा लोगों को बताया कि घर घर सर्वे कर ऐसे बच्चों को विद्यालय से जोड़ें। जो बच्चे आज तक शिक्षा से वंचित हैं विशेषकर उन बच्चों पर विशेष ध्यान दें ।जो प्रवासी मजदूरों के साथ विभिन्न प्रदेशों से वापस आए हैं। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 8 अगस्त को प्रखंड के लगभग सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जाएगा। जिसकी भी तैयारियां शुरू कर दी गई है ।उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को यह भी निर्देश दिया कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विद्यालय के पोशक क्षेत्र के एक भी बच्चे नामांकन से वंचित ना रहे इसका पूरा पूरा ख्याल विद्यालय के प्रधानाध्यापक रखें ।ताकि सभी बच्चों को शिक्षा का अधिकार कानून के तहत हर एक वंचित परिवार के बच्चे को शिक्षा से जोड़ा जा सके। इस अवसर पर सीआरसी जयमीला कुमारी, शंकर कुमार, ज्योति कुमारी ,प्रभा कुमारी , मनीष कुमार सहित कई अन्य मौजूद थे |