मिथिला हिन्दी न्यूज :-अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले थे. आज उन्होंने आत्महत्या कर सबको चकित कर दिया. 36 वर्षीय अभिनेता के असामयिक निधन के बाद सभी गमजदा हैं और उनसे जुड़ी यादों को याद कर रहे हैं. पिछले ही साल मई में वे बड़हरा कोठी के मलडीहा में अपने पैतृक गांव गए थे. वहां उनका मुंडन संस्कार हुआ था. इस दौरान गांव में उन्होंने परिवार वालों के साथ समय गुजारा. उनका परिवार पटना में रहता था.
वे पिछले साल 17 साल बाद अपने गांव गए थे. इस दौरान उन्होंने प्रसिद्ध मंदिर बरुणेश्वर स्थान में पूजा अर्चना भी की थी. उनसे मिलने बहुत से लोग आए थे, जिनसे वे उत्साह से मिले थे. फिर वे खगड़िया जिला स्थित अपने नानीघर भी गए थे. उन्होंने अपने खेत व बगीते को भी देखा था.
छातापुर के विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू सुशांत के चचेरे भाई हैं. उनकी भाभी नूतन सिंह भी बिहार विधान परिषद की सदस्य हैं.