अपराध के खबरें

लाइव बेवकास्टिंग के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोविड-19 से डरे नहीं, इससे सुरक्षित रहें

आलोक वर्मा

नवादा : मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु मास्क के उपयोग के संबंध मे जन-संदेश कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग किया गया। नवादा जिले में जिला एवं प्रखंड स्तर पर लाइव बेवकास्टिंग को देखा गया। लाइव बेवकास्टिंग के माध्यम से लोगों को बताया गया कि कोविड-19 से डरे नहीं, इससे सुरक्षित रहें। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गयी कि आम जनों को कोविड-19 से सुरक्षा के लिए मास्क एवं सेनिटाइजर का हमेशा प्रयोग करें। माननीय उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी द्वारा भी कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को संदेश दिया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा संबोधन के क्रम मे बताया गया कि प्रवासी श्रमिक अन्य प्रदेशों से आये हैं, उनके लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए हर संभव प्रयास किये जायेंगे। संबोधन के दौरान उन्होनें प्रत्येक जिले में उनके द्वारा विडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किये गये क्वारेंटाइन सेंटर के निरिक्षण एवं प्रवासी श्रमिकों से किये गये बातचीत के अनुभव के बारे में बताया। कोविड-19 से बचाव हेतु उन्होंने आम जनों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग जरूर करें। सेनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। उनहोंने कहा कि अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए खाद्यान्न उपलब्ध करायी गयी है। सभी प्रवासी श्रमिकों के खाते में एक हजार रूपया भेजा जा रहा है। उनके रोजगार के लिए स्कील सर्वे के अनुसार रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाॅक डाउन पूरे राज्य में लगभग समाप्त हो गया है लेकिन संक्रमण की खतरा बनी हुई है। कोविड-19 से घबराना नहीं है। इसकी सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि मास्क का प्रयोग जरूर से जरूर करें। हाथ को हमेशा सेनिटाइज करते रहें। उन्होंने सभी जिला को कोविड-19 से बचाव हेतु सतर्कता बरतने का अपील की है। जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा, पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ एवं उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी, अपने कार्यालय कक्ष में लाइव टेलिकास्ट से रूबरू हुए। वहीं समाहरणालय सभागार में सभी वरीय पदाधिकारी तथा जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती, प्रखंड स्तर पर सभी मुखियागण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि इस कार्यक्रम में सम्मलित हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live