मोरवा/समस्तीपुर
छात्र जदयू जिलाध्यक्ष अंजनी कुशवाहा,राम संजय राय,सुनील कुमार सिंह एवं प्रखंड जदयू अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के मैट्रिक परीक्षा में इक्यानवे प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। वही केशोनारायणपुर पंचायत के सैदपुर मिल्की में मैट्रिक परीक्षा में सर्वाधिक 459 अंक लाने वाली छात्रा रीभा कुमारी, चकसिकंदर में 455 अंक लाने वाली अनिल कुमार राय की पुत्री शिवानी कुमारी, 457 अंक लाने वाली गणेश साह की पुत्री प्रीति कुमारी, 454 अंक लाने वाले पचभिंडा विद्यालय के शिक्षक विश्वनाथ सहनी के पुत्र शशि रंजन कुमार भास्कर को,शाल, माला, पुस्तक, लेखनी, पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक राजीव कुमार पांडे , राकेश कुमार रोशन , दीपक शर्मा, मोहम्मद शोहैल सहित अन्य शिक्षक समाज सेवी एवं ग्रामीण लोग मौजूद थे।
Published by Amit kumar