पूरे राज्य में 51 लाख दिव्यांगों व उनके परिवारों के साथ हेलेन केलर जयंती के अवसर पर वर्चुअल ई-जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन
नवादा : बहुदिव्यांगता के बावजूद कला स्नातक की उपाधि पाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता हेलेन केलर की जयंती 27 जून 2020 को मनायी जायेगी। पूरे राज्य में 51 लाख दिव्यांगों व उनके परिवारों के साथ हेलेन केलर जयंती के अवसर पर वर्चुअल ई-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत 21 प्रकार के दिव्यांगों के साथ सोशल मीडिया के माध्यम से ई-संवाद कर जागरूकता फैलाना है। इस संवाद में दिव्यांगों को आगामी चुनाव में शत् प्रतिशत मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जायेगा। इसे लेकर राज्य निःशक्तता आयुक्त डाॅ. शिवाजी कुमार ने ई-समारोह के माध्यम से इस जयंती को मनाने हेतु दिव्यांगों से संबंधित विभाग, संस्थाओं व अधिकारियों को पत्र लिखा है। दिव्यांग मतदाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान अति गंभीर दिव्यांगजन, दिव्यांगजन, अभिभावकगण, कानूनी अभिभावकगण, सरकार के अधिकारीगण, पूर्णवास विशेषज्ञ, सिविल सोशायटी एवं सभी गाॅव, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल, जिला, प्रमंडल एवं राज्य स्तर पर गठित डीपीओ (दिव्यांगजन) को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। दिव्यांगजनों के लिए आयोजित ई-संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य मतदान हेतु संपूर्ण प्रक्रिया जो सरल, सुगम, समावेशी एवं बाधा रहित होगी के बारे में जागरूक करना है ताकि विधान सभा चुनाव 2020 में दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिषत मतदान सुनिश्चित कराया जा सके। इस वर्ष ई-संवाद कार्यक्रम का मुख्य थीम ’’शत प्रतिषत दिव्यांग करें अपने मताधिकार का प्रयोग एवं दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत सुरक्षा, संरक्षण, पूर्ण भागीदारी, हिस्सेदारी एवं प्रोडक्टिव सिटिजन की सुविधा हर दिव्यांगजनों को द्वार-द्वार उपलब्ध कराया जाना है। जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सभी दिव्यांगजनों से अपील है कि 27 जून 2020 को ई-संवाद कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करें।