आलोक वर्मा
नारदीगंज(नवादा): कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए क्षेत्र के नागरिकों में सोशल डिस्टेंस बना रहे इसके लिए मुख्यालय के चौराहा पर बिक रहे सब्जियों को स्टेडियम में सब्जी बेचने का अनुमति स्थानीय पदाधिकारी द्वारा दिया गया था l स्टेडियम में जगह काफी होने के कारण सब्जी दुकानदार को अपना अपना दुकान को दूर-दूर लगाने में सहूलियत मिली lमगर पदाधिकारियों के ढुलमुल रवैया के कारण क्षेत्र के नागरिकों द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करने में दिलचस्पी नहीं देखी गई l जिसका परिणाम बुधवार को 2 पॉजिटिव के रूप में उभर कर सामने आया lजानकारी के अनुसार 31 मई को सब्जी विक्रेताओं का सैंपल जांच के लिए गया था l हैरानी की बात यह है कि दोनों विक्रेताओं का कहीं से कोई ट्रैवलिंग नहीं है lदोनों क्षेत्र के ही निवासी हैं lप्रखंड के प्रदीप कुमार मनीष कुमार रजनीश कुमार शैलेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि अब तो सब्जी खरीदने में भी डर लगने लगा है lइतना होने के बावजूद अभी भी लोगों में सुधार नहीं आई है lलोग बाजार में न तो सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं ना मास्क ना दस्ताना का प्रयोग कर रहे हैं l पॉजिटिव की खबर सुनते हैं पीड़ित के परिवार तथा क्षेत्र के अनेकों लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।