नवादा जमुई पद पर बनाए गए अवैध ब्रेकर पर घटी दुर्घटना
मिथिला हिन्दी न्यूज पकरीबरावां (नवादा): सोमवार को थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के समीप बनाए गए अवैध ब्रेकर पर प्रखंड क्षेत्र के पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी सलमान खुर्शीद समेत एक अन्य परिजन मोहम्मद दानिश आलम बुरी तरह जख्मी हो गए ।घटना की खबर जैसे ही स्थानीय पुलिस को मिली दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर इलाज कराया गया। तदोपरांत चिकित्सक द्वारा बेहतर इलाज हेतु दोनों घायलों को नवादा रेफर कर दिया गया । बतादें कि थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध बेकर का निर्माण किया गया है । जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाएं घट रहे हैं ।विगत कुछ माह पूर्व भी दोसूत मोड़ के समीप बनाए गए अवैध अवरोधक के कारण एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हुआ था। जिसमें उन्हें अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी और इसी तरह के एक और घटना मे देवधा गांव के समीप बनाए गए अवैध अवरोधक के कारण कई दुर्घटनाएं घटी ।परंतु आज तक पुलिस द्वारा यह कहते नजर आयी कि जब तक अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ब्रेकर हटाने का आदेश नहीं दिया जाता है। तब तक इसे हटाया नहीं जा सकता है। यदि ऐसा ही हाल रहा तो यह ब्रेकर एक दिन एक बड़ी दुर्घटना का कारण बनेगा शायद पुलिस और अधिकारी उस बड़ी घटना की बांट जोह रहे हैं |