बछवाड़ा:
भाजपा कार्यकर्त्ताओं के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के 1 वर्ष पूरा होने पर सभी पंचायतों के घर घर जाकर सरकार की उपलब्धियों का पत्रक का वितरण किया जा रहा है वितरण का कार्यक्रम 11 जून से लेकर 30 जून तक चलेगा! आज भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार चौधरी के द्वारा गोविंदपुर तीन पंचायत में पत्रक का वितरण आज किया गया भाजपा नेता सुमन कुमार चौधरी, निरंजन राय और जिला उपाध्यक्ष विरजु मल्लिकने कहा कि मोदी सरकार 2•0 के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष बहुत ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण रहा प्रभावशाली इसलिए कि जनादेश शासन की गति सरकारी योजनाओं के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच मजबूत बुनियादी ढांचा और दशकों से लटके मुद्दों के समाधान को उच्च प्राथमिकता दी गई चुनौतीपूर्ण इसलिए की कोविड-19 अम्फान चक्रवात ने जो अभूतपूर्व संकट खड़े किए उससे दुख और विपदा तो आई ही साथ ही भारी नुकसान हुआ लेकिन आज देश में एक निर्णय लेने वाली उत्तरदाई सरकार है जो देशवासियों के लिए फिक्र मंद है साथ ही जिसके पास दृष्टि एवं दूरदर्शिता है जो इस चुनौतीपूर्ण समय से देश को बाहर निकालने का सामर्थ्य रखती है *भाजपा नेता प्रिंस कुमार रॉय और मंडल मीडिया प्रभारी रौशन कुमार झा* ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में अनेकों ऐतिहासिक निर्णय लिए गए जिसमें अनुच्छेद 370 हटाना नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 को पास करवाना राम मंदिर के निर्माण का कार्य प्रशस्त हो ना तीन तलाक के कानून को बनाना करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करना बोडो समझौता सेना के लिए अनेकों महत्वपूर्ण निर्णय 0 से लेकर अब प्रतिदिन 300000 से अधिक पीपीई किट और n95 मास का उत्पादन करना भारत के द्वारा 120 से अधिक देशों को दवाई भेजना प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई अनेकों श्रमिक ट्रेन है 30 देशों में फसलें 75 हजार से अधिक नागरिकों को बचाना एवं अन्य उपलब्धि रही है!
मौके पर:-प्रिंस कुमार रॉय,
निरंजन राय,सरवन महतो,राहुल कुमार,राजेश पासवान,मुकुंद कुमार,संजय पासवान,अमित महतो,हरिओम कुमार,रामप्रीत पासवान आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
Published by Amit Kumar