मोरवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आइसुलेशन सेंटरों से 14 दिन क्वारंटाइन समय पूरा कर लिऐ प्रवासी मजदूरों को सोमवार को डॉक्टर द्वारा चेकअप कर होम क्वारंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया। निकसपुर कॉलेज सेंटर से 10, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकसिकंदर क्वारेंटाइन सेंटर से 9,सोंगर मध्य विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर से 11,क्वारेंटाइन सेंटर अमृतपुर मध्य विद्यालय से 3 प्रवासी मजदूरों को डॉ. सत्येन्द्र कुमार द्वारा एवं हाई स्कूल तिसवाड़ा क्वारेंटाइन सेंटर से 7 व पुरोषोत्तमपुर क्वारेंटाइन सेंटर से 6 प्रवासी मजदूरों को डॉ.धर्मेन्द्र कुमार द्वारा जांचोपरांत होम क्वारंटाइन के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया।सेंटर से छोड़े गए सभी लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव से संबंधित जानकारी देकर होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दिया गया। स्वास्थ्य में किसी प्रकार की शिकायत आने पर पीएचसी मोरवा से संपर्क करने का निर्देश दिया गया।मौके पर दिव्या भारती, राकेश कुमार भोला, रामकुमार, पंकज कुमार शर्मा, पवन कुमार, नेयाज अहमद,रविन्द्र कुमार सिंह, सुखलाल राम, शिवचंद्र ठाकुर,आदि भी मौजूद थे।