मिथिला हिन्दी न्यूज अकबरपुर :-नवादा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर 70 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त किया है । इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा । इस बावत उत्पादन अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।
थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि गश्ती के क्रम में भूमई गांव के पास के पास एक मोटरसाइकिल पर नजर पङते ही उसे रूकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन छोङ फरार हो गया । तलाशी के क्रम में मोटरसाइकिल नम्बर जे एच 12 के 1325 से 10 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर थाना लाया गया ।
इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बखारी हनुमान मंदिर के पास छापामारी कर बगैर नम्बर मोटरसाइकिल से ले जाये जा रहे 60 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में कारोबारी बाईक छोङ फरार हो ने में सफल रहा । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है ।