गौतमबुद्ध जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 की दहलीज पर पहुंच गया है। पर अब जिस तरह से केस बढ़ रहे हैं। उससे संभावना है कि एक या दो दिन में ही यह संख्या हो जाएगी। रविवार को जारी रिपोर्ट में 18 स्वास्थ्य कर्मियों सहित 70 लोग संक्रमित मिले। दो सरकारी स्वास्थ्य केंद्राें के 2 लैब टेक्नीशियन भी वायरस की चपेट में हैं। अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 935 हो गया है। वहीं, 16 मरीज रविवार को ठीक होकर घर पहुंचे। इससे स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या 510 हो गई है। क्रॉस नोटिफाइड मरीजों की संख्या 73 है।प्राइवेट लैब से 15 रिपोर्ट प्राइवेट और 55 रिपोर्ट सरकारी से प्राप्त हुई। इनमें 35 मरीजों का साधारण फ्लू के लक्षण मिलने पर सैंपल लिया गया था। जबकि 17 मरीज पुराने मरीजों के संपर्क में आकर बीमार पड़े हैं। जबकि 18 मरीजों में वायरस के संक्रमण का कारण पता लगाया जा रहा है। वहीं सभी पॉजिटिव मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। राहत भरी खबर यह है कि जिले में लगातार कोरोना के मरीज इच्छाशक्ति से कोरोना को हराकर घर वापसी कर रहे हैं। अबतक जहा 12 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 510 ठीक हो चुके हैं।