अपराध के खबरें

जिलाधिकारी ने जिलेवासियों को वज्रपात को ले किया अलर्ट अगले 72 घंटे तक रहें सावधान , अकारण घर से नहीं निकले

सुनील कुमार/आलोक वर्मा नवादा 

नवादा : जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समहारणालय कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। मीडिया को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम उन्होनें मौसम विभाग, भारत सरकार के द्वारा अगले 72 धंटे तक के जारी किए गए हाई एलर्ट के बारे में बताया एवं ठनका (बज्रपात) से जिले में हुई कुल 8 मौत (वारिसलीगंज-06 एवं नवादा सदर-02) पर संवेदना व्यक्त करते हुए बताया कि सभी मरने वालों की पहचान कर उनके परिवार वालों को अनुग्रह अनुदान की 04 लाख की राशि चेक के माध्यम से दी जा चुकी है। उन्होंने जिलावासियों से अपील किया है कि मौसम विभाग द्वारा दी गयी चेतावनी के अनुसार अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश के साथ-साथ बज्रपात की संभावना बनी हूई है, इस कारण लोग अपने घरों पर ही सुरक्षित रहें, बहुत अधिक आवश्यक हो तभी बाहर निकलें। जानवरों को खुले में न छोड़ें, उन्हें उनके खूंटे से बांधकर ही रखें। उन्होंने कहा कि बज्रपात का पूर्वानुमान बताने वाली ’’इन्द्रबज्र’’ ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टाॅल करने से आपके आस-पास बज्रपात गिरने की चेतावनी मिलने पर इस आपदा से खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी जिलावासियों से इस इन्द्रबज्र ऐप को इन्सटाॅल करने की अपील की गयी है। उन्होंने मीडिया बन्धुओं को जिले में कोविड-19 की स्थिति के बारे में बताया। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनने पर जोर देते हुए उन्होंने सिविल सर्जन नवादा को प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर मास्क पहनने को लेकर जागरूकता कैम्पेन चलाने का निर्देश दिया। अन्त में उन्होंने 27 जून 2020 को हेलेन केलर की 140वीं जयन्ती पर विविध सोशल मीडिया पर आयोजित ई-संवाद में उपस्थित होने के लिए जिले के सभी दिव्यांगजनों से अपील की है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को उनके अधिकार एवं मताधिकार को लेकर जागरूक करना अति आवश्यक है। इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष झा, भू-अर्जन पदाधिकारी नवादा बीरेन्द्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीआईओ राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live