मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय) - उजियारपुर के विधायक सह राजद के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने आज मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड में 9 एवं दलसिंहसराय प्रखंड में 1 सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्यमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना अंतर्गत किया। इन सड़को का शिलान्यास करते हुए उन्होंने बताया कि इन सारी सड़कों का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूरा कर लिया जायेगा। जिसकी कुल लागत राशि 8 करोड़ 83 लाख रुपये है। जिसमें ये सडकें शामिल हैं। 1. एन0 एच0 28 सातनपुर से सलेमपुर 2.5 किलोमीटर। 2. डैनी चौक से प्रेम ब्रहाण्डा 3.80 किलोमीटर। 3. सलेमपुर से प्रेम ब्रहाण्डा 6.00 किलोमीटर। 4. एन0 एच्0 28 शंकर चौक से निकसपुर 6.80 किलोमीटर। 5. मिड्ल स्कूल उजियारपुर से मुन्नीलाल महतो के घर होते हुए उजियारपुर 1.270 किलोमीटर। 6. उजियारपुर रेलवे गुमती 44 न0 से धानुक टोला भाया एक्सिल्ला 0.90 किलोमीटर। 7. एमडीआर से महिसारी 3.80 किलोमीटर। 8. पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से चंदौली 2.55 किलोमीटर। 9. टी 05 से रामपुर समथु 4.10 किलोमीटर। 10. एमडीआर से डढ़िया आषाढ़ 3.56 किलोमीटर। इस दौरान विधायक ने कई और कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इस मौके पर राजद के उजियारपुर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद राय, दलसिंहसराय राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जाबिर हुसैन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर महतो, पार्टी के प्रदेश सचिव चन्दन प्रसाद, मीडिया प्रभारी राज दीपक, दलसिंहसराय राजद प्रखंड प्रधान महासचिव महेन्द्र कुमार, रमेश सिंह, रामउदय राय, सुरेन्द्र राय, अनवर हुसैन, सन्नी सिंह, सोनू सिंह सहित राजद के कई कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।