अपराध के खबरें

सड़क दुर्घटना में बालक की मौत , एनएच 82 जाम

आलोक वर्मा नवादा 

नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत हिसुआ थानाक्षेत्र स्थित हिसुआ -राजगीर पथ एनएच 82 पर कहरिया मोड़ पर हुई सड़क हादसे में एक 10 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी वहीं दूसरा बालक जख्मी हो गया । घटना के विरोध में परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से एनएच 82 को घंटों जाम रखकर वरीय पदाधिकारियों को बुलाने और मुआवजे की मांग करने लगे। परिजनों ने बताया कि दुर्घटना गुरुवार की सुबह 6: 40 बजे की है ,जब कहरिया ग्राम के गुलशन कुमार नामक बालक और एक अन्य लक्ष्मण कुमार बकरी बांधने सड़क किनारे आया था। तभी राजगीर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित बस बीआर 02 पीए 5399 एक बच्चे को रौंदते हुए भाग निकाला वहीं दूसरा बालक बस के झटके से जख्मी हो गया । बताया जा रहा है कि बालक अपने नानी घर कहरिया ग्राम में नाना स्व.जा
जवाहर मांझी के यहां रहकर पढ़ाई कर रहा था । मृतक के पिता का नाम उमेश मांझी है, जो गया जिले के बरबिगहा अन्तर्गत बलुआ पर निवासी है ।
ग्रामीणों एवं परिजनों द्वारा मुआवजे और बस संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर शव को बीच सड़क पर रखकर एनएच 82 को जाम कर दिया है । घटना के लगभग तीन घंटे बाद स्थानीय प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद जाम को हटवाया गया है । मौके पर उपस्थित हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, अंचलाधिकारी नीतेश कुमार , थानाध्यक्ष राजकुमार द्वारा परिजनों को काफी मान-मनौअल करते हुए समझा-बुझाकर जाम को तुड़वाया । बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कबीर अन्त्योटि के राशि तथा 20 हजार रुपये का चेक देने का आश्वासन दिया है । बहरहाल घटनास्थल पर हिसुआ पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बहाल में जुटीहै ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live