अपराध के खबरें

सीतामढ़ी 9 जून से अनिश्चित कालीन अनशन की घोषणा

7 जून 2020
विमल किशोर सिंह

(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/रीगा चीनी मिल के मुख्य द्वार पर ताला लटके रविवार को 27 दिन हो गए. परन्तु आज तक चीनी मिल के मजदूरों का सुधी लेने वाला कोई नहीं आया. ऐसे में चीनी मिल मजदूर सभा एवं वर्कर्स यूनियन के नेता क्रमशः रामबाबू राय. रामनंदन ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार एवं अरुण कुमार सिंह आदि ने मिल के मुख्य द्वार पर शनिवार की दोपहर सूचना चस्पा कर आगामी नौ जून से से अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठने की घोषणा की. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय थाना एवं जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है. मालूम हो कि विगत 11 मई से दो माह के लिए पे ऑफ एवं वर्क ऑफ कर दिए जाने के बाद ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो रही है. हड़ताल के 27 वें दिन गेट पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा से प्रशासनिक मुस्तैदी बढ़ गई है. अध्यक्ष रामबाबू राय एवं रामनंदन ठाकुर ने बताया कि इस बार आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी. मिल कर्मचारियों का बकाया पैसा दे दे तो मिल का मजदूरों से कोई मतलब नहीं रह जाएगा. लॉक डाउन में एक तरफ सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की घोषणा कर रही है वहीं दूसरी ओर रीगा चीनी मिल के मालिक अपनी मनमानी के कारण रोजगार करने वाले 600 श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसे श्रमिकों के सामने भारी भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live