आलोक वर्मा नवादा
मिथिला हिन्दी न्यूज नवादा : नवादा जिले में अब कोरोना से जीतने वाले मरीजों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है । जैसे-जैसे कोरोना के चपेट में मरीज आ रहे हैं, उससे ज्यादा मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घर जा रहे हैं । मंगलवार की देर शाम 5 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार, ज़िले में 28 कोरोना के नए मरीज मिले तो 29 पुराने कोरोना के मरीज ने कोरोना से जंग जीतकर अपने घर को गए । स्वास्थ्य विभाग से जारी प्रेस रिलीज के अनुसार अब तक जिले में कुल 165 केस पॉजिटिव पाए गए । जिसमें 94 मरीज रिकवर होकर अपने घर गए । मात्र 71 मरीज अब कोरोना की चपेट में रहकर जंग लड़ रहे हैं । अब तक 2304 लोगों का सैंपल टेस्टिंग दिया गया । जिसके आधार पर जांच के बाद यह रिपोर्ट सामने आई है । लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही अन्य मरीज भी कोरोना से जंग जीत जाएंगे ।