अपराध के खबरें

समस्तीपुर में AIMIM के जिला कमिटी की हुई मीटिंग।


तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)


मिथिला हिन्दी न्यूज़(दलसिंहसराय/समस्तीपुर) - बिहार में होने वाली अगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए AIMIM की जिला कमिटी ने आज सोमवार को जिले के मथुरापुर घाट स्थित शिवाजी मार्केट कॉम्प्लेक्स में समस्तीपुर जिले के अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक विशेष मीटिंग आयोजित किया। मीटिंग की अध्यक्षता AIMIM के ज़िला अध्यक्ष अकिब जावेद ने की और इसका संचालन पार्टी के जिला प्रवक्ता इंजीनियर अफसर हैदरी ने किया। मीटिंग में विशेष रूप से अगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हर प्रखंड में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की गई। पार्टी द्वारा पूरे ज़िला में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए इसमें और तेजी लाने की बात कही गई। जिला अध्यक्ष ने पार्टी के पदाधिकारियों व सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें ससमय जिला अंतर्गत सभी प्रखंड व पंचायतों में पूरी मजबूती से संगठन का विस्तार करते हुए ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलानी है ताकि पार्टी अगामी विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ सके। उन्होंने बताया कि बिहार प्रदेश कमिटी ने निर्णय लिया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 133 में पहली बार अपना उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। मीटिंग के दौरान AIMIM के जिला अध्यक्ष अकिब जावेद ने मो0 शकील अहमद को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 138 का प्रभारी मनोनीत किया है। इसके अलावा मो0 शाहिद गुलाम को बिथान प्रखंड अध्यक्ष,मो0 आज़ाद आलम को सिंघिया प्रखंड अध्यक्ष,मो0 वारिस अली को कल्याणपुर प्रखंड अध्यक्ष,शेख शम्स एजाज को ताजपुर,मो0 समीर को सरायरंजन प्रखंड अध्यक्ष,मो0 जावेद आलम को मोड़बा प्रखंड अध्यक्ष,शाबान अहमद को मोहिउद्दीननगर प्रखंड अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। इस मौके पर दलसिंहसराय प्रखंड सचिव मो0 नौशाद आलम, शमसुज़्ज़मान, मो0 शादाब, फ़ज़ले आलम,मो0 शकील,मो0 मुन्ना, जरार अहमद,ख़ालिदअनवर, सुल्तान अहमद, तनवीर अहमद सहित पार्टी सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live