गोविंदपुर, नवादा-: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार गोविंदपुर चौक पर बीते गुरुवार को साम किसी बात को लेकर पुलिस और अन्य पब्लिक दोनो आपस में उलझ गए दोनों को उलझते देख आसपास के लोगों कि भीड़ जामा हो गई। और तामसबीन बनकर देख रहे थे। मामला दोनों के बीच इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच मारपीट होने लगा । दोनो का मारपीट का बीडीओ सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। बीडीओ में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दोनों के बीच मारपीट हो रही है, सुत्रो के अनुसार बताया जाता है कि चौक पर मौजूद पुलिस एक अन्य व्यक्ति से किसी बात को लेकर उलझ गया और दोनों के बीच मारपीट होने लगा । मामला को बढ़ते देख वहां मौजूद एक अन्य पुलिस कर्मी ने पुलिस के साथ उलझ रहे व्यक्ती को कब्जे में ले लिया, हालांकि बाद में उसे छोड़ देने कि बात बताई जा रही है। बताया जाता है कि पुलिस कर्मी सिविल ड्रेस में था और ग्रामीण पहचान नहीं पाया और दोनों उलझ गए जिससे दोनों के बीच मारपीट होने लगा। हालांकि हमारे अखवार इस बात कि पुष्टि नहीं करती है कि किस बात को लेकर पुलिस और एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट हुई।