15 जून 2020
विमल किशोर सिंह
(मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/रीगा चीनी मिल के मुख्य द्वार पर सातवें दिन सोमवार को भी मिल मजदूरों का धरना प्रदर्शन जारी रहा.इस दौरान वक्ताओं ने मिल प्रबंधन के विरुद्ध पे ऑफ एवं ले ऑफ करने का आरोप लगाया. रीगा मिल मजदूर सभा एवं वर्कर्स यूनियन के नेता रामबाबू राय, अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार, रामनंदन ठाकुर एवं मजदूर नवीन कुमार ठाकुर, अरविन्द मंडल, नरेन्द्र सिंह, चन्दन कुमार, अमित कुमार ने कहा कि पे ऑफ करने से पूर्व कामगारों को विश्वास में लेकर बकाया भुगतान करने के बाद इस तरह का निर्णय लेना नियमानुकूल हो सकता था. 600 कामगारों के बकाया भुगतान किये बिना काम से हटाना एवं वेतन बंद करना नियम के विरुद्ध है.विधायक के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि अगर दो तीन दिन में मिल प्रबंधन व सरकार द्वारा उनकी मांग पूरी नही हुई तो मिल के विभिन्न यूनिटों में तालाबंदी की जाएगी, जिसकी सारी जबाबदेही सरकार एवं मिल प्रबंधन की होगी. मौके पर सैकड़ों मजदूर उपस्थित थे.
Published by- Vimal Kishor Singh