वित्त रहित शिक्षकों के आठ वर्षों से बकाया अनुदान को लेकर शिक्षकों द्वारा किया गया विधायक का किया गया घेराव !
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी वित्त रहित शिक्षकों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह गंभीर हैं।मुख्यमंत्री जी की पहल पर जल्द ही पूरा बकाया अनुदान दिलाया जाएगा।ये सब बातें कहीं जदयू के राष्ट्रीय सचिव एवं मोरवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने शुक्रवार को समस्तीपुर जिला के वित्त रहित शिक्षकों को संबोधित करते हुए। विधायक ने बताया कि वर्षों से चली आ रही वित्त रहित शिक्षा नीति को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने समाप्त किया है। वित्त रहित शिक्षकों की अन्य सारी समस्याओं का भी मुख्यमंत्री जी के द्वारा जल्द ही समाधान कराया जाएगा। के एस आर कॉलेज सरायरंजन जीकेपीडी करपुरीग्राम सहित संपूर्ण जिले के वित्त रहित शिक्षकों के द्वारा समस्याओं के समाधान को लेकर मोरवा विधायक के व्यापक घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वित्त रहित शिक्षकों ने विधायक से बताया कि कुछ महाविद्यालयों के द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने के कारण, जिन महाविद्यालयों के द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र दे दिया गया है , उन महाविद्यालयों को भी बकाया अनुदान नहीं दिया जा रहा है। इसके फलस्वरूप विगत आठ वर्षों से बकाया अनुदान नहीं दिए जाने से वित्त रहित शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वित्त रहित शिक्षकों की दयनीय दशा बताते हुए वित्त रहित प्राध्यापकों ने कहा की हजारों लोग पैसे के अभाव में मौत के मुंह में समा गए। उनके बीमार माता-पिता का इलाज नहीं हो पा रहा है। युवा हो चुकी बेटियों का ब्याह संभव नहीं हो पा रहा है। विधायक ने वित्त रहित शिक्षकों की दर्दनाक गम्भीर दास्तान को सुनकर मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान करने का आश्वासन दिया। पूर्व विधायक सह संत कबीर कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शील कुमार राय, एलएनएमयू के सीनेटर डॉ विजय कुमार झा , बॉक्सर जनार्दन चौधरी प्रोफेसर विपिन कुमार झा, प्रोफेसर अशोक कुमार ठाकुर, प्रोफेसर अनिल कुमार झा, प्रो सुरेन्द्र कुंवर, प्रो रमेश कुमार ,प्रो अवधेश कुमार झा, प्रो हरिनारायण राय, प्रो अजय पांडेय ,प्रो ब्रजमोहन सारश्वत, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, प्रोफ़ेसर नौशाद अहमद, प्रो रामजी राय,वित्त रहित शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराते हुए विधायक का घेराव किया। वित्त रहित शिक्षकों द्वारा विधायक को स्मार पत्र दिया गया।विधायक द्वारा स्मार पत्र मुख्यमंत्री को सौंपकर अति शीघ्र सभी समस्याओं से समाधान दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर संपूर्ण जिले के सैकड़ों वित्त रहित प्राध्यापक गन मौजूद थे।
Published by Amit Kumar