अपराध के खबरें

जदयू कार्यकर्ता सह सम्मान समारोह में प्रदेश महासचिव मोहम्मद शाहनवाज आलम का किया गया भव्य स्वागत


कटिहार से जगन्नाथ दास / विजय भारती की रिपोर्ट 

आजमनगर बाजार स्थित केसरी चौक के सामुदायिक भवन के सभाकक्ष में जदयू कार्यकर्ता सह सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत की गई जिसमें सर्वप्रथम नव मनोनीत प्रदेश महासचिव नगर निकाय प्रकोष्ठ मोहम्मद शाहनवाज आलम को माला पहनाकर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया
 वही प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि सालमारी सोहरागाछी निवासी मोहम्मद शाहनवाज आलम को नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव बनाए जाने से जदयू कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद हुआ है संगठन को मजबूती प्रदान किए जाने में श्री आलम के आने से काफी मजबूती मिलेगी वही प्रखंड स्तरीय बूथ जीतो चुनाव जीतो समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव मोहम्मद शाहनवाज आलम ने कंधे से कंधा मिलाकर डोर टू डोर अभियान के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में विजय हासिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक देने का शपथ लिया साथ ही श्री आलम ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्यों को डोर टू डोर अभियान के तहत जन-जन तक पहुंचाया जाने में अहम भूमिका निभाना है कार्यक्रम में महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजश्री पांडे के द्वारा कार्यकारिणी सदस्य का चयन किया गया साथ ही सभी पंचायत अध्यक्षों को प्रदेश महासचिव  मोहम्मद शाहनवाज आलम , राजश्री पांडे के द्वारा सभी पंचायत अध्यक्षों को चयन पत्र समर्पित किया गया
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष राजश्री पांडे, उपाध्यक्ष बेबी पांडे, सीता देवी, लक्ष्मी कुमारी, सुजाता कुमारी, जानकी देवी, रूमा देवी, लूसी कुमारी, रेनू देवी, पिंकी कुमारी, शांति देवी,डोमनी देवी, शकुंतला देवी ,अब्दुल सलाम, सेनानी पुत्र जगदीश राय, राजकुमार केसरी, प्रशांत पांडे, आदि सहित सैकड़ों की तादाद में जदयू कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live