नवादा : प्रखंड के नारदीगंज के एक निजी भवन में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में पार्टी की सदस्यता अभियान चलाई गई। जिसमें मुख्य रुप से नारदीगंज निवासी प्रखंड समाजसेवी अभिषेक राना ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही दर्जनों की संख्या में अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने भी पार्टी की सदस्यता लिया। पार्टी की विचारधारा पर प्रकाश डालते हुए आशुतोष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जन जन पार्टी राष्ट्र के तमाम वंचितों व शोषित का आवाज उठाने का कार्य करेगी। जिसे आज तक सरकारी योजनाओं से वंचित रखा गया है। उन्होंने बिहार के छह करोड़ युवाओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार को रोजगार युक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, शिक्षित व विकसित राज्य बनाने में सभी नवयुवकों से सहयोग की अपेक्षा की है। बिहार की जनता को अब विकासवाद की राजनीति करने वालों को चुनना होगा। ऐसे में बिहार के 12 करोड़ जनता के पास राष्ट्रीय जन जन पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में है। जिसके पास बिहार व बिहारियों के उत्थान को लेकर अपनी सोच व मजबूत विचारधारा रखना है। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, जिलाध्यक्ष गौतम कुमार, विनीत भूषण, गोरेलाल सिंह, शशी रंजन, अभिषेक राणा, राहुल कुमार, कारू सिंह, प्रभात कुमार घनश्याम, पीयूष समेत अन्य मौजूद रहे।