मिथिला हिन्दी न्यूज :-नवादा : नवादा जिले के अंतर्गत अकबरपुर थानाक्षेत्र के बकसंडा पंचायत के गेरांडी गांव में वज्रपात से 35 वर्षीया एक महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी। ग्रामीणों ने बताया कि फतेहपुर पंचायत अंतर्गत गुरूचक गांव निवासी सिकंदर मांझी की पत्नी सुगंता देवी उम्र 35 वर्ष जलावन इकाट्टा कर रही थी तभी अचानक जोरों की वर्षा होने लगी। ठनका और वर्षा के भय से वह महिला एक बरगद के पेड़ के नीचे जाकर छुप गयी। महिला के साथ दो अन्य बच्चियां भी मौजूद थी। इसी दौरान बरगद के पेड़ पर वज्रपात हुआ। जिससे झुलसकर महिला की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि दो बच्चियों की जान बच गयी। सूचना पाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई किए । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर अंतः परिक्षण करवाकर परिजनों को सौप दिया। मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी ने मृतक के आश्रित परिजनों को आपदा राहत कोष से 4 लाख रूपये दिये जाने का आश्वासन दिया। घटना मंगलवार की दोपहर में घटी।