सरकार को रोजगार के क्षेत्र में उठाने होंगे समुचित कदम- संगम बाबा
पानापुर प्रखंड के जीपुरा में मुखिया ने बाँटा खाद्य सामग्री
पानापुर ( सारण ) :- बिहार में बढते बेरोजगारी के चलते चोरी-छिनतई और मारपीट की घटनायें दिन प्रतिदिन बढती जा रही है वहीं सरकार द्वारा रोजगार के क्षेत्र में समुचित कदम नहीं उठाया गया तो आने वाला समय और भी भयावह होगा । उक्त बातें मुखिया संगम बाबा ने पानापुर प्रखंड के भोराहाँ पंचायत के जीपुरा गाँव में जनसम्पर्क के दौरान कही । वहीं जीपुरा गाँव के दलित-पिछङा टोलों में जरुरतमंद लोगों के बीच मुखिया संगम बाबा ने खाद्य सामग्री के सैकड़ों पैकेट बाँटे । मौके पर नंदलाल राय, संजय भगत, सिपाही राय, धर्मेन्द्र कुमार, विनय कुमार, पप्पू यादव, मुकेश यादव, विशुन भगत, मुकेश पटेल, बाबूलाल राय, राजेन्द्र राय, रामबाबू राय, मनेजर राय, पंकज कुमार भगत, राजू कुमार, मकुंद राय, ललन भगत, कमलेश कुमार, भोला राय, विकास महतो मौजूद थे ।