अनाथालय रॉड निवासी मुस्कान फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी दीपक कुमार जो कटिहार जिले में पर्यावरण के क्षेत्र में अपना एक अलग पहचान बना रहे हैं । दीपक विगत दो वर्षों से स्वच्छ पर्यावरण के क्षेत्र में अधिक अधिक समाज के लोग वृक्षारोपण करें इसके लिए वो किसी भी हर्षोल्लास के मौके पे जैसे जन्मोत्सव, सफलता, विवाह,विवाह वर्षगांठ, गृहप्रवेश, पदौन्नति इत्यादि मोके पे वृक्ष का सप्रेम भेट देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अधिक से अधिक वृक्षों के रोपण एवं सुरक्षा के प्रति प्रेरित करते आ रहे हैं ।
दीपक बताते हैं कि अभी तक वो अपने निजी कोष से खर्च कर पैतीस सौ वृक्ष भेट एवं सैकड़ो वृक्ष स्वयं से रोपण कर चुके हैं साथ ही बताते हैं कि वो वृक्षों का जन्मोत्सव के आधार पे वृक्षरोपण का वर्षगांठ भी मनाते हैं।
दीपक बताते हैं कि इस मानसून में पंद्रह सौ वृक्ष भेट करने का संकल्प हैं जो कोरोना माहमारी से बचाव हेतु लगे कोरोना यौद्धा को वृक्षों का भेट कर उनका मनोबल बढ़ायेगे एवं उनको वृक्षारोपण के प्रति जागरूक भी करेंगे।
दीपक द्वारा इस नए तरीके से वृक्षारोपण के मुहिम को समाज के सभी वर्गों के लोग,समाजिक संस्था एवं स्थानीय पदाधिकारी काफी प्रशंसा करते हैं।