अपराध के खबरें

जाले बजरंग दल द्वारा जरूरत मंदो के बीच बांटा जा रहा मास्क, खाद्य सामग्री

बादल राज


दरभंगा ,जाले (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 2 जून 20 )
दरभंगा जिला के जाले प्रखण्ड में बजरंग दल जाले,जाले के वर्तमान मुखिया के सहयोग घर -घर जरूरत मंदो के बीच मास्क,खाद्य सामाग्री का वितरण किया जा रहा है ।विदित हैं कि देश ही समस्त विश्व मे लोकड़ाऊंन लगा हुआ है जिससे मध्यम वर्ग के लोगो को काफी आर्थिक क्षति हुई है।ऐसी विषम परिस्थिति में जाले प्रखंड में जाले बजरंग दल द्वारा नित्य कई सप्ताह से से जरुतमंदो के हर संभव मदद किया जा रहा वही बजरंग दल के अध्यक्ष कई दिनों से हर घर-घर जा कर जागरूकता अभियान चला रहे है जिसमे वे लोगो से अपील किये की अधिक जरूरत के समय ही घर से बाहर निकल अन्यथा लोकड़ाऊंन का पालन ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करे,दिन में कम से कम 2 से 3 बार अपनी हाथों को जरूर धोये।वही जाले के जनता हेतु तथा हर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बजरंग दल के कार्यकर्ता की भी अहम भूमिका है जिसमे जाले प्रखण्ड अध्यक्ष रंजीत झा,विकास झा, विवेकानंद ठाकुर, अबध नारायण, संजय राय ,मनंजय झा ,इत्यादि दर्जनों कार्यकर्ता है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live